सहारनपुर (बड़गांव)। सहजी गांव में एक माह में छह लोग विभिन्न कारणों से दम तोड़ चुके हैं। इसके लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीण इसे दैवीय प्रकोप मानकर चल रहे हैं।
ब्लाॅक रामपुर मनिहारान के करीब तीन हजार की आबादी वाले सहजी गांव में सबसे पहले 12 अप्रैल को चौहल की 96 वर्षीय पत्नी बुगली की बीमारी से मौत हुई। उसके बाद 19 वर्षीय अंजुमन पुत्री अख्तर की छत से गिरने कारण अचानक मौत हुई। फिर 70 वर्षीय कमला पत्नी रामचन्द्र सैनी की भैंसा बुग्गी के नीचे दबकर मौत हुई थी।
सात मई को 35 वर्षीय गीता पत्नी सुरेन्द्र कश्यप की टीबी से मौत हुई। महिला आठ माह की गर्भवती भी थी। 12 मई को 52 वर्षीय मनोज पुत्र राम स्वरूप की रात्रि में छत से गिरकर अचानक मौत हुई । लगातार हो रही मौतों को ग्रामीण दैवीय आपदा मानकर गांव स्थित भूमिया खेड़े पर शीघ्र ही यज्ञ और भंड़ारा करने की बात कह रहे हैं।