Wednesday, April 23, 2025

गाजियाबाद में आरटीई के तहत कल से आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

गाजियाबाद। राइट टू एजुकेशन (आरटीई) के तहत सत्र 2025-26 के लिए कल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 19 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। उसके बाद विभाग आवेदनों का सत्यापन कर लाटरी के माध्यम से बच्चों को स्कूल अलॉट करेगा और 27 दिसंबर को सूची जारी कर दी जाएगी।

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोलकाता में रैली, वैश्विक समुदाय से हस्तक्षेप की मांग

[irp cats=”24”]

 

यह पहला चरण होगा। बे‌सिक शिक्षा विभाग इसी तरह तीन अन्य चरणों में क्रमशः जनवरी, फरवरी और मार्च में भी रजिस्टेशन कराएगा। विभाग की ओर से यह कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

 

बिजली बकाया वसूलने गयी टीम को ग्रामीणों ने पीटा, जेई ने भी डंडे से की पिटाई, 3 कर्मचारी घायल

बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने बताया कि जनपद एक दिसंबर से पहले चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इसके लिए विभाग ने जिले में छह हेल्प डेस्क रजापुर, मुरादनगर, भोजपुर, लोनी, नगर और बीएसए कार्यालय पर स्थापित की गई हैं। इन सभी हेल्प डेस्कों पर अधिकारी- कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। हालांकि आवेदक चाहें तो साइबर कैफे से या फिर अपने कंप्यूटर से भी रजिस्टेशन करा सकते हैं। जीपीए ने भी बनाईं हेल्प डेस्क बेसिक शिक्षा विभाग के अलावा सभी छह केंद्रों पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (जीपीए) की ओर से भी हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। जीपीए के मीडिया इंचार्ज विवेक त्यागी ने बताया कि ‌शिक्षा विभाग द्वारा खोले गए सभी केंद्रों पर जीपीए के वालंटियर भी उपस्थित रहेंगे और आवेदन करने के पेरेंट्स की मदद करेंगे। इसके अलावा किसी तरह की परेशानी होने पर अभिभावक जीपीए 037811 — पर मेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका की समिति क्यों नहीं हुई गठित, सांसद ने डीएम को लिखी चिट्ठी, पालिका में मचा हड़कंप

विवेक त्यागी ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने पूरी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि RTE के दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय अभिभावक अपने बच्चे का फॉर्म सावधानी से भरें, फार्म एक से ज्यादा ना भरें, वार्ड का चयन ठीक प्रकार से करें, अगर फार्म भरते हुए कोई व्यवधान आए तो समाधान के लिए हेल्प डेस्क का प्रयोग करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय