सहारनपुर। मंडलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सर्किट हाउस सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मंडलायुक्त डा. हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा तीनों जनपदों की जिला उद्योग बन्धु में विचाराधीन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गयी है।
डीजीएम, यूपीसीडा, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण के लिए अधिग्रहित किये जाने वाली भूमि के 02 काश्तकारों का बैनामा नहीं कराया गया है। उक्त नाला निर्माण हेतु 01 कि0मी0 कच्चे नाले की खुदाई की जा चुकी है तथा नाले का डिजाईन व ड्राईग बनाने हेतु आईआईटी, रूडकी को पत्र प्रेषित किया गया है।
बिजली बकाया वसूलने गयी टीम को ग्रामीणों ने पीटा, जेई ने भी डंडे से की पिटाई, 3 कर्मचारी घायल
उक्त कार्य में देरी करने तथा लापरवाही बरतने के कारण मंडलायुक्त द्वारा अत्यन्त नाराजगी व्यक्त की गयी तथा डीजीएम, गाजियाबाद को निर्देश दिय गये कि नाले निर्माण हेतु नाले का डिजाईन व ड्राईग बनाने हेतु आईआईटी, रूडकी से शीघ्र बनवाकर अग्रेत्तर कार्यवाही की जाये। औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में पुलिस चौकी की स्थापना के संबंध में डीजीएम, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि 07 दिसम्बर को दोबारा टैण्डर खोला जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में 04 दुकानों हेतु भूखण्ड के ई-नालामी के लिए दिनांक 06 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया जायेगा। कुम्हारहेडा, देहरादून रोड से आगे पानी की निकासी हेतु अण्डरग्राउण्ड नाला निर्माण कार्य के लिए रू0 34.16 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
उपायुक्त उद्योग, मुजफ्फरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड पर फायर स्टेशन की स्थापना हेतु भूमि की पैमाईश कराकर खसरा-खतौनी में अग्निशमन विभाग का नाम दर्ज हो गया है, जिसका प्रस्ताव अग्निशमन विभाग के मुख्यालय स्वीकृत हेतु प्रेषित कर दिया गया है। मंडलायुक्त द्वारा सिंचाई विभाग, शामली को निर्देश दिये गये कि आगामी बरसात से पूर्व नाले की साफ-सफाई का कार्य पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिये कि मण्डल के जनपदों के निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाये।
बैठक में श्रीमती अन्जू रानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, वीरेन्द्र कुमार कौशल-उपायुक्त उद्योग-सहारनपुर, श्रीमती जैस्मिन, डीसी-मुजफ्फरनगर, धर्मेन्द्र सिंह, ईई-पीडब्ल्यूडी, राजेश झा-आरएम-यूपीसीडा, मेरठ, आईआईए से अनूप खन्ना-अध्यक्ष, रविन्द्र मिगलानी, अध्यक्ष-सीआईएस तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।