Monday, May 12, 2025

CM Yogi ने ₹2,850 करोड़ की लागत से बनने वाले भारत के पहले बायो पॉलीमर प्लांट का किया शिलान्यास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी जिले के कुंभी गांव में बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड द्वारा 2,850 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले देश के पहले बायोप्लास्टिक प्लांट का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्लांट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करेगा। यहां बनने वाले बायोप्लास्टिक उत्पाद, जैसे बोतल, प्लेट, कप और कैरी बैग, पूरी तरह से बायोडिग्रेडेबल होंगे और मात्र तीन महीने में मिट्टी में विलीन हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने इस आयोजन को ‘निवेश का महाकुंभ’ करार देते हुए कहा कि कुंभी में उन्हें निवेश का महाकुंभ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि यह बायोप्लास्टिक प्लांट पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा।

इससे पहले, योगी आदित्यनाथ ने गोला गोकर्णनाथ में काशी कॉरिडोर का भूमिपूजन किया और कुल 373 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य है।

बायोप्लास्टिक प्लांट की स्थापना से उत्तर प्रदेश में हरित प्रौद्योगिकी और सतत विकास को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और पर्यावरण दोनों को लाभ होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय