शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बिहार राज्य में मजदूरी करने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहा मृतक के शव को देर एक व्यक्ति उसके परिजनों को सौंपकर मौके से फरार हो गया। मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। मृतक की पत्नी का कहना है कि जब तक किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उन्हें ठोस आश्वाशन नहीं दिया जायेगा तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर में काले कानून के खिलाफ काली पट्टी बांध कर वकीलों ने किया प्रदर्शन
वही मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली गई और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार करवाया।
आपको बता दें थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव टिटौली निवासी अमरपाल पिछले कई वर्षों से बिहार राज्य मे किसी कंपनी में ठेका प्रथा के अनुसार वेल्डिंग मैकेनिक का कार्य करता था। मामला देर रात का है जब कुछ व्यक्ति गाड़ी में सवार होकर अमरपाल के घर पहुंचे और उसके परिजनों को अमरपाल का शव सोते हुए उसकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया। साथ ही मृतक के मेडिकल दस्तावेज भी दिए।
मुजफ्फरनगर की ज़ोया खान गिरफ्तार, डॉन की है तीसरी बीवी, मुज़फ्फरनगर से ही ले गई थी ड्रग्स !
आरोप है कि मृतक का शव लाने वाले लोग सुबह आने की बात कह कर मौके से फरार हो गए और अपने फोन नंबर भी बंद कर लिए। जहां सुबह होते ही गांव में हड़कंप मच गया और युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। जिस पर मृतक के परिजनों ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ठोस आश्वासन दिए जाने की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मामले के बारे में विस्तृत जानकारी ली और उन्हें समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को राजी किया।
मृतक की पत्नी का कहना है कि घर में उसके पति के अलावा कोई भी कमाने वाला नहीं है और उसके चार बच्चे भी हैं । जबकि वह वर्तमान में भी गर्भ से है। पति की मौत के बाद महिला पर जीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। जिसके लिए उसने शासन प्रशासन से मदद का हाथ बढ़ाने की मांग की है।
वही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार उमेश त्यागी का कहना है कि मृतक गरीब व्यक्ति था। जोकि बिहार में काम करता था। बताया जा रहा है कि उसे अचानक वहां कोई दिक्कत हुई। जिसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। जहाँ उसकी मौत हो गई। शान द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को लाभांतित किया जाएगा।