Friday, May 9, 2025

पीसीएस जे में चयनित होने पर दिव्या को सेवा भारती मेरठ महानगर ने किया सम्मानित

मेरठ। सेवा भारती मेरठ महानगर ने सर्वोदय कॉलोनी मेरठ निवासी दिव्या चंडालिया को पीसीएस( जे) की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पगड़ी व पटका पहनाकर सम्मानित किया। दिव्या चंडालिया ने यह परीक्षा जनरल कैटेगरी में 89 रैंक लेकर उत्तीर्ण की है। सेवा भारती ने उनके पिता आचार्य जितेंद्र चंडालिया व  माता अनिता को पगड़ी व पटका पहनकर सम्मानित किया  ।

दिव्या के 95वर्षीय पडदादा कली राम व पड़दादी कश्मीरी देवी  ग्राम -रहावती (मवाना)निवासी को भी पगड़ी व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। दिव्या ने 2021 में सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ से बीए, एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। दिव्या चंडालिया के पिता आचार्य जितेंद्र चंडालिया  ज्योतिषाचार्य है। दिव्या चंडालिया के चाचा भी पीसीएस अधिकारी हैं। दिव्या चंडालिया अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु डॉक्टर सुशील कुमार शर्मा को देती हैं।

डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने दिव्या पीसीएस (जे )की तैयारी कराई। इस मौके पर सेवा भारती मेरठ के अनिल क्षेत्रीय संगठन मंत्री सेवा भारती, छविंदर सैनी, रेनू राजवंशी ,दीपक सूद, मुकेश सैनी , विपुल सिंघल , राधे श्याम, डॉ कपिल गर्ग आदि मौजूद रहे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय