जम्मू। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार को पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धांजलि दी। मनोज सिन्हा ने रविवार को सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !
दरअसल, जम्मू के आरएस पुरा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं हमारे बीएसएफ के जांबाज सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। उनकी वीरता और बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। पूरा देश इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।”
पाकिस्तान से युद्ध में किसान सरकार के साथ, ज़रुरत पड़ी तो नहीं होने देंगे खाद्यान्न का संकट- टिकैत
इससे पहले, बीएसएफ ने शनिवार रात एक बयान में कहा, “महानिदेशक बीएसएफ और सभी रैंक 10 मई को जम्मू के आरएस पुरा क्षेत्र में पाकिस्तान की गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जवान मोहम्मद इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। इस कठिन समय में हम शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।” शनिवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में सात अन्य लोग घायल हुए थे।
पति से करा दिया तलाक, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, अब शादी से कर रहा इंकार
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को युद्धविराम पर सहमति जताई थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा करते हुए कहा था कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों ने शनिवार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया था। हालांकि, भारत ने शनिवार देर रात बताया कि पाकिस्तान ने उसी दिन दोनों देशों के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते का उल्लंघन किया है। इस बीच, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बयान सामने आया है।
भारतीय वायु सेना ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है। आईएएफ ने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया, “भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपने कार्यों को सटीक और पेशेवर ढंग से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन को राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुसार सोच-समझकर और गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया है। चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।”