जयपुर। राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जा रहा है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे । प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे और समिट की सुरक्षा को लेकर पुलिस -प्रशासन की ओर से शहर में चाक चौबंद इंतजाम किए गए है । जिसके चलते शनिवार को पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में हार्डकोर बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि राइजिंग राजस्थान को लेकर जयपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और किसी तरह का अप्रिय घटना न हो इसके लिए जयपुर पश्चिम के करणी विहार, चित्रकूट, वैशाली नगर, हरमाडा, बनीपार्क, बगरू, भांकरोटा, करधनी, कालवाड, सदर, मुरलीपुरा, विश्वकर्मा, चौमू, झोटवाडा और सिंधी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अलग-अलग अपराधों में शामिल रहे 42 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।