गाजियाबाद। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत) गाजियाबाद द्वारा एनडीआरएफ शहीद ऑडिटोरियम में 4वें कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ग्रामीण भारत की साक्षरता दर में शानदार तेजी, साक्षर महिलाओं की संख्या बढ़ी-जयंत चौधरी
कश्मीरी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कश्मीर के विभिन्न जनपदों से 132 युवा चयनित होकर गाजियाबाद आए जो छह दिनों तक देश की सांस्कृतिक विरासत को करीब से देखेंगे और विकसित भारत लक्ष्य प्राप्ति में योगदान का संकल्प दोहराएंगे। कार्यक्रम का आयोजन गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, बदमाश की गोली लगने से दरोगा हुआ घायल
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी भविष्य के भारत को आकार देगी। जिसके लिए युवाओं को देश की संस्कृति और विरासत से जोड़ना बेहद आवश्यक है। “वतन को जानों” कार्यक्रम में जुड़े युवा निश्चित ही जागरूक बनेंगे और विकसित भारत निर्माण के संकल्प को आत्मसात कर देश के निर्माता के रूप में अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे। यही समय है, सही समय है। अपने आसपास उपलब्ध अवसरों को पहचानकर सीमाओं को लांघते हुए सफलता पाए।
मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !
विशिष्ट अतिथि आठवीं एनडीआरएफ बटालियन के सीओ पीके तिवारी ने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी संपदा हमारे युवा है जिनको सही दिशा और मार्गदर्शन बेहद जरूरी है। कश्मीरी यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में जुड़े युवाओं को भारत की संस्कृति और विरासत को करीब से जानने का अवसर मिल रहा है जो निश्चित ही एकता और सद्भावना के साथ साथ विकसित भारत हेतु प्रेरक शक्ति बनेगा।
साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कार्य के विषय में विस्तार से बताया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया जिसमें बारामुला टीम, कुपवाड़ा टीम, अनंतनाग टीमें कालबोलिया राजस्थानी नृत्य टीम, ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय पटेल नगर की सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुतियां देकर समां बांधा गया।