Wednesday, January 15, 2025

नोएडा में प्रभारी मंत्री ने किया जिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ, बच्चों का मनाया जन्मदिन, गाय को खिलाया गुड़

नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने आज सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) एवं सेक्टर-37 स्थित कम्पोजिट विद्यालय छलैरा में स्थापित इनोवेशन हब एवं डिजीटलशाला का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने गौशाला जलपुरा का भी निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों व योजनाओं का सभी पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में जनपदों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जनपदों में पहुंचकर मरीज को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। जिससे सभी को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
इसी क्रम में शुक्रवार को  राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम जिला अस्पताल सेक्टर-39 में स्थापित पोषण पुनर्वास केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में एनआरसी सेंटर, डायलिस, आयुष्मान भारत काउंटर, फिजियोथेरेपी, ब्लड़ बैंक, तम्बाकु उन्मूलन, दवाई वितरण, पंजीकरण ओपीडी आदि का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रेनू अग्रवाल, तहसीलदार जेवर विवेक भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला अस्पताल का निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री ने कम्पोजिट विद्यालय छलैरा में स्थापित इनोवेशन हब एवं डिजीटल शाला का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्मार्ट क्लास में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से आधुनिक शिक्षा के संबंध वार्ता की। यहां पर डीएम ने विद्यालय में बच्चों को परोसे जा रहे मिड डे मील भोजन को खाकर उसकी गुणवत्त को परखा गया, जोकि मानकों के अनुरूप सही पाई गयी।
कम्पोजिट विद्यालय छलेरा का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद आंगनबाडी केन्द्र हाजीपुर का निरीक्षण करते हुये यहां उपस्थित बच्चों से वार्ता की और मिलने वाली सुविधाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, जोकि संतोषजनक पायी गयी। इस अवसर पर मंत्री ने आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों गौरव व जोया का जन्मदिवस मनाया एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी करायी। इसके बाद मंत्री ने गौशाला जलपुरा का भी निरीक्षण किया गया। गौशाला में उन्होंने गौवंश को दुलारा और अपने हाथों से गुड़ खिलाया। इस अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ लक्ष्मी, उप जिला अधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ अजय कुमार त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!