Monday, December 16, 2024

शामली में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत,परिजनों में कोहराम

 

 

शामली। जनपद के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित एलम बाईपास मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनो युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।दोनो म्रतक अपनी बहन के रिस्ता देख कर आ रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 

मुज़फ्फरनगर में रैन बसेरे में हो रही थी अवैध वसूली, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने एनजीओ पर ठोका जुर्माना

 

आपको बता दें कि मामला शामली जनपद के थाना कांधला के एलम कस्बे की बाईपास का है। जहां पर गाव भभीसा निवासी पच्चीस वर्षीय अनुज अपनी बुआ के पुत्र 32 वर्षीय पवनिश निवासी ग्राम चांदपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन का रिश्ता करने के लिए जनपद बागपत के कस्बा खेकड़ा में गया हुआ था। रविवार की देर शाम बाइक पर सवार दोनों युवक वापस अपने गांव आ रहे थे। जहा दोनों बाइक सवार जैसे ही कांधला थानां क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित एलम बाईपास मार्ग पर पहुंचे तो दोनों बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

 

इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता पहुंची हाईकोर्ट, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, मगर दोनों घायलों ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।चिकित्सकों ने घायल दोनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया। युवको की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन व चालक की तलाश में जुटी हुई है।

 

संभल के मुस्लिम बहुल इलाके में मिला प्राचीन शिव मंदिर, कब्जेदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

वही इस मामले में थाना प्रभारी क्षितिज कुमार सिंह का कहना है कि दो युवकों की हादसे में मौत हुई है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय