मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि किसान दिवस में किसानों की जो समस्या उठाई जाती है, उनके समाधान का आश्वासन तो दिया जाता है, धरातल पर समाधान नहीं होता और संबंधित अधिकारी अनदेखी करते हैं।
जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। किसान नेता धीरज लाटियान, अंकित चौधरी, योगेश शर्मा, सुमित मलिक आदि ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया और उनका सही तरीके से हल न निकलने पर नाराजगी जताई।
संभल में मिला और एक बंद मंदिर, राधा कृष्ण का मंदिर खुलवाने की कोशिश कर रहा प्रशासन
बैठक में गांवों का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साज़िश रचने पर भी हंगामा खड़ा हो गया। पेपर मिलों में पन्नी जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण की समस्यायों को उठाया गया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग उठाई है। आवारा पशुओं से फसलों की हो रही बर्बादी को लेकर किसानों ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल इस संबंध में कार्यवाही करने की मांग की है।