गाजियाबाद । उत्तराखंड पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर धमकी का आरोप लगाते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने खून से पत्र लिखा है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की बात करते करते हिन्दू इस देश में दोयम दर्जे का नागरिक बन गया है। मां बगलामुखी महायज्ञ स्थल भैरव घाट,श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े से शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की धमकी से त्रस्त होकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को अपने खून से पत्र लिखकर अपनी व्यथा व्यक्त की है।
मुजफ्फरनगर में औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले तीन कर्मचारी,चेयरमैन ने काटा एक दिन का वेतन
खून से पत्र में उन्होंने लिखा वो और उनके कुछ साथी बांग्लादेश, पाकिस्तान सहित भारत में हिंदुओं के चल रहे नृशंस नरसंहार से व्यथित होकर उनकी पीड़ा को दुनिया भर तक पहुंचाने के लिए माया देवी मंदिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में 19,20 और 21 दिसंबर 2024 को विश्व धर्म संसद का आयोजन कर रहे हैं।हमारा यह आयोजन किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं बल्कि हमारे अखाड़े के मुख्यालय पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठेंगे। जिसकी समस्य जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।