जयपुर। अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद आग की लपटें आसमान को छूने लगीं, जिससे कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आग के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के क्षेत्रों में भी दहशत का माहौल था। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे क्रिटिकल बर्न वार्ड में करीब 5 बेड बाकी हैं, हमने 40 बेड का एक और वार्ड तैयार कर लिया है। पुलिस और प्रशासन की टीम सक्रिय है। घायल व्यक्तियों के लिए ट्रैफिक मार्ग पूरी तरह से खोला गया है, ताकि वह बिना किसी रुकावट के एसएमएस अस्पताल पहुंच सकें। अधिकतर लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट अत्यंत जबरदस्त था, जिससे आसपास के इलाकों में भी आग फैल गई।
हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि पेट्रोल पंप में आग लगी थी या नहीं। खींवसर ने कहा कि विस्फोट की तीव्रता बहुत अधिक थी, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पेट्रोल पंप को आग लगी थी या नहीं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।” उन्होंने आगे लिखा, “प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
“राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, “जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंताजनक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है। मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।” केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक्स पर लिखा, “जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से हुआ हादसा बहुत ही दर्दनाक है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हुई इस भयावह अनहोनी में अपनों को खोने वाले परिजनों को मिला आघात अवर्णनीय है। मैं ईश्वर से उन्हें मानसिक सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य मिले। दिवंगतों को परमात्मा की शरण प्राप्त हो।”