Wednesday, April 30, 2025

30 दिसंबर को जीरो पॉइंट पर तो 7 जनवरी को देश भर में होगी किसान संगठनों की पंचायत

नोएडा। भारतीय किसान यूनियन के साथ-साथ अन्य संगठनों ने यह फैसला लिया है कि 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर पंचायत की जाएगी। वहीं 7 जनवरी को देशभर में अलग-अलग जगह पर पंचायत की जाएगी और इस पंचायत में सरकार की नीतियों के साथ-साथ गौतम बुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन पर चर्चा होगी। 7 जनवरी को होने वाली महापंचायत सभी जिले के मुख्यालय में होगी और उसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह फैसला किसान दिवस और मासिक पंचायत में लिया गया है।

 

[irp cats=”24”]

 

 

दरअसल किसान दिवस और मासिक पंचायत में क्षेत्रीय किसानों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मंडल जनपदों व प्रदेश से पहुंचे पदाधिकारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी उपस्थित रहे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि आज देश का किसान संकट के दौर से गुजर रहा है प्रदेश की सरकार के द्वारा किसानों को बिजली दिन में देकर कुछ कार्य अच्छे भी किए गए हैं।

 

 

 

मुख्यमंत्री ने एकमुश्त समाधान योजना लागू की जिसका फायदा प्रदेश के किसान को पहुंचेगा। हम प्रदेश के मुखिया से कहना चाहते हैं कि गन्ने का आधा सीजन निकल चुका है लेकिन अभी तक भाव घोषित नहीं हुआ। सरकार बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए गन्ने का भाव 500 प्रति क्विंटल घोषित करें। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि हम सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। सरकार नए-नए कानून लाकर किसानों के हक व अधिकार पर प्रहार करने का काम कर रही है। भूमि अधिग्रहण को लेकर गौतम बुद्ध नगर का किसान धरना प्रदर्शन कर रहा था। जिसे सरकार ने उठाकर जेल में बंद कर दिया। हम 30 दिसंबर को गौतम बुद्धनगर में जीरो पॉइंट पर पंचायत आयोजित करेंगे।

 

 

उन्होंने कहा कि देश का किसान एमएसपी गारंटी कानून सहित सभी मांगों को लेकर 10 माह से भी अधिक समय से खनोरी व शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 28 दिनों से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन सरकार उनकी बात मानने को राजी नहीं है। इन्हीं सभी विषयों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 7 जनवरी 2025 को देशभर में जिला मुख्यालयों पर पंचायत कर राष्ट्रपति के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगी साथ ही हम देश भर में पंचायते करेंगें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय