मोरना। दो माह पूर्व साथियों संग मिलकर ई रिक्शा को लूटने का प्रयास करने वाले फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने जानकारी देकर बताया कि पुलिस ने सोमवार को फरार अभियुक्त गुलफाम पुत्र लतीफ़ निवासी गांव बरला थाना छपार हाल निवासी गांव निराना थाना सिखेड़ा को भोपा
मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल
के निकट रहकडा गांव पुलिया से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके पास से एक तमँचा भी बरामद हुआ है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। गुलफाम पर ई रिक्शा को लूटने का प्रयास करने के मामले मे मुकदमा दर्ज है।
मुजफ्फरनगर के लद्दावाला शिव मंदिर में पूजा, मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
क्या था मामला- मुजफ़्फरनगर के हाजीपुरा सरवट निवासी ई-रिक्शा चालक शुएब ने बीते 29 अक्टूबर को भोपा थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि दो युवकों ने भोपा से कुछ सामान मुजफ़्फरनगर ले आने को कहकर भाड़ा तय कर लिया और उसे लेकर भोपा आ गए।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
भोपा आकर युवकों ने मो. रफी व उसकी पत्नी शमा परवीन को वहां बुला लिया जिसके बाद आरोपी उसे समान भरवाने के बहाने भोपा के पास सुनसान रास्ते पर ले गये और तमंचा दिखाकर उसे आतंकित करते हुए ई रिक्शा की चाबी को छीनने का प्रयास किया। इत्तिफाकन वहां पहुंची पुलिस ने रफी और उसकी पत्नी को जेल भेजा था जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए थे।