शामली। शामली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। जहाँ छोटे-छोटे बच्चे ढोल नगाड़ों बजाते हुए आरएसएसके पथ संचलन में भाग लेते दिखाई दिए। आरएसएस का बाल पथ संचलन शहर के मुख्य चौक-चौराहो से होते हुए वी वी इंटर कॉलेज पर आकर संपन्न हुआ।
मथुरा आर्मी कैंटीन से पौने 2 करोड़ की धाेखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ़्तार
आपकों बता दे बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा बाल पथ संचलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 06 से 14 वर्ष के बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया। जहाँ सभी बाल स्वयसेवक आरएसएस की परंपरागत वेशभूषा में ढोल नगाड़े बजाते हुए शहर की सड़कों पर पथ संचलन करते हुए दिखाई दिए।
मुज़फ्फरनगर में निर्माणाधीन पुलिया बनी हादसों का कारण, पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो गंभीर
आरएसएस का बाल पद संचलन शहर के वी.वी इंटर कॉलेज रोड से प्रारंभ होकर फुव्वारा चौक, कबाड़ी बाजार, गांधी चौक, शिव चौक सहित शहर के मुख्य चौक चौहारो से होते हुए निकाला। जहाँ बाजारों में व्यापारी द्वारा बाल स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका उत्सवर्धन किया। इस दौरान सुरक्षा के मध्य नजर कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।