सहारनपुर (छुटमलपुर)। फतेहपुर-कलसिया मार्ग पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार गांव गेल्हेवाला निवासी शरान (19) पुत्र इसरान की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गुलबहार पुत्र गुलजार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को फतेहपुर सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया।
कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़
दोनों किसी काम से अपने गांव से छुटमलपुर आ रहे थे। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया कि तहरीर नहीं आई है।