Saturday, April 12, 2025

मुजफ्फरनगर में चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर शिवसैनिकों ने औरंगजेब व वजीर खान को जूतों से पीटा

मुजफ्फरनगर। शिवसेना नेताओं ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों को याद करते हुए उनके शहीदी दिवस वीर बाल दिवस मनाते हुए इन चारों साहिबजादों को शहीद करने वाले मुगल शासकों के पोस्टरों को लेकर प्रदर्शन करते हुए जूतों से पिटाई की व चौक स्थित तुलसी पार्क में गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादों के बलिदान सप्ताह पर सर्वप्रथम चार साहिब जादो को श्रद्धांजलि अर्पित की उसके पश्चात औरंगज़ेब और उसके क्रूर सेनापति वजीर खान के फोटो पर जूते मारकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़

 

शिवसेना नेताओं ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के शहीदी दिवस को बाल दिवस के रूप में कई वर्षों से मनाने की मांग उठाने वाले हिंदू नेता संजय अरोरा व हिंदू नेत्री सरिता अरोरा को भगवा पटका पहनकर सम्मानित करते हुए कहा कि जो भी हिंदू वीर हिंदुत्व व मातृभूमि के लिए कार्य करेगा। वह हमारे लिए अग्रणीय व पूजनीय होगा।

इस अवसर पर शिवसेना नेता मनोज सैनी ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहबजादे का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और हिंदू समाज को औरंगजेब व उसके जैसे मुगलों के द्वारा की गई हिंदुओं पर कुरूरता नहीं भूलनी चाहिए, क्योंकि उसने इस्लाम के नाम पर कितनी बर्बरता से गुरु गोविंद सिंह जी के बच्चों का कत्ल किया था।

मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना

 

किस तरह गुरु गोविंद सिंह जी के एक-एक साहिबजादे कई कई हजार मुगलों से लोहा लेते हुए शहीद हुए किस तरह 5 साल और 7 साल के बच्चों को धर्म बदलने पर मजबूर किया गया। मगर वीर बहादुर बच्चों द्वारा धर्म बदलने को माना करने पर क्रूर औरंगजेब के आदेश पर वजीर खान ने जिंदा दीवार में चिनवा दिया। शिवसेना नेताओं ने एक सुर में सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में जो भी ओरंगजेब के नाम से सड़क आदि है, उनके नाम बदला जाए और औरंगजेब की मजार को तुरंत ध्वस्त किया जाए।

पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करें सभी कार्यकर्ता, बोले सुनील बंसल…भाजपाईयों ने किया जोरदार स्वागत

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी, मंडल महासचिव राजेश कश्यप, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी, जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, जिला मीडिया प्रभारी वसंत कश्यप, पश्चिम प्रभारी रेनू चौधरी, नेहा गोयल, हिंदू नेत्री सुनीता मलिक, गुड्डी चौधरी, चित्रा गुप्ता, रश्मि कौशिक, निरुपमा गोयल, अंजू गर्ग, राजू सैनी, पंकज शास्त्री, कमलदीप, नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, राजू सैनी, टोनी शमार्, जिला उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, भारत राजपूत, सचिन कपूर, जोगी, मोनू बील्टोरिया, अमन वर्मा, भारत खोकर, रविंद्र सैनी, गोपी वर्मा गौतम कुमार, विशाल सिंगल, अनु, संजय चौहान, वंश शर्मा, दीपक वर्मा, राजू कारीगर, सूरज मिश्रा, प्रदीप कोरी, गौतम कुमार, डॉ. सचिन कुमार राजकुमार सैनी, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  पटियाला : ऑफिस में बैठकर मारी पांच गोलियां, आरोपी गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय