नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भेंट कर व्यापरीयों एवं उद्यमियों की समस्याओं को रखा।
दिल्ली पहुंचे नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेट कर उत्तर प्रदेश एवं विशेष रूप से मुज़फ्फरनगर के उद्यमियों को केंद्र एवं प्रदेश के सरकारी विभाग सेंट्रल ज़ीएसटी व स्टेट ज़ीएसटी मे आ रही परेशानियों व विसंगतियों के निस्तारण के संबंध मे वार्ता की उन्होंने व्यापारियों और उद्यमियों के लिए कार्यालयों मे रजिस्ट्रेशन, रिटर्न फाइल, टैक्स भुगतान और जीएसटी कानून से संबंधित परामर्श जैसे कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान किये जाने के लिए सुविधा केन्द्रो की संख्या बढ़ाये जाने पर जोर दिया। मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर के सर्वांगीण विकास और विभिन्न राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा की।