नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र के सेक्टर सिग्मा-2 तथा सेक्टर-36 में रहने वाले दो लोगों के घरों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित लोगों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, पुलिस ने किया मुठभेड़ घायल
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि विजय सैनी पुत्र रघुवर सैनी मूल निवासी जनपद बुलंदशहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सिग्मा-2 सेक्टर में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपने पूरे परिवार सहित अपनी ससुराल मेरठ गए हुए थे। जब वह लौटकर आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 40 हजार रुपए नकद सहित अन्य सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित के अनुसार चोर उसकी मोटरसाइकिल की चाबी भी अपने साथ ले गए।
सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल
इसी थाने में सेक्टर-36 में रहने वाले इंद्रदेव छोकर पुत्र चंद्रपाल सिंह छोकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह किसी काम से मध्य प्रदेश गए हुए थे। वह 9 जनवरी को अपने घर लौटे तो उन्हें पता चला कि उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने घर में रखी हुई लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और एक लाख रुपए नकद चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।