वाशिंगटन। अमेरिका के दक्षिणी और मध्य पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार को उठे बवंडर ने भारी तबाही मचाई है। इसका सबसे ज्यादा असर अरकंसास राज्य में हुआ है। यहां के इलिनोइस में एक कंसर्ट के दौरान थियेटर की छत गिर गई।
इंडियाना में भी भारी क्षति हुई है। अभी तक 21 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इंडियाना आपदा प्रबंधन निदेशक जिम पार्टले ने शनिवार को बताया कि सुलिवान काउंटी में कई लोग अभी भी लापता हैं।