गाजियाबाद। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ई-लॉटरी का आयोजन किया गया। ई-लॉटरी के समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन) तथा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन के अन्तर्गत यन्त्रों की विकास खण्डवार ई-लॉटरी के माध्यम से कृषकों का चयन किया गया। सबसे पहले सीएचसी ग्रामीण उद्यमी की ई-लॉटरी द्वारा कृषकों का चयन किया गया।
मुजफ्फरनगर में शाहपुर चौकी प्रभारी रविंद्र यादव गिरफ्तार, 15000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने दबोचा
सीएचसी हेतु 22 कृषकों के पंजीकरण के सापेक्ष 22 कृषकों का चयन ई-लॉटरी द्वारा किया गया। इसी क्रम में 20 रोटावेटर हेतु 02 कृषकों चयन, कल्टीवेटर हेतु 05 कृषकों के सापेक्ष 01, सुपर सीडर हेतु 5 पंजीकृत कृषकों के सापेक्ष 4 का चयन तथा टैक्ट्रर माउन्टेड काप रीपर हेतु 02 कृषकों के सापेक्ष एक कृषक का चयन किया गया। सभी विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों से लगभग 55 कृषक तथा ई-लॉटरी हेतु समिति के सदस्यों द्वारा कार्यकम में प्रतिभाग किया गया। उपस्थित कृषक जिनका चयन हुआ समिति के सामने पारदर्शी तरीके से कृषकों के यन्त्रों का चयन किया गया। जिन कृषकों का चयन ई-लॉटरी के समय किया गया।
कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता के अलावा सहायक जिला सूचना अधिकारी आदि द्वारा उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज का आधुनिक युग मशीनीकरण का युग है। अतः उपस्थित कृषकों को कृषि यन्त्रों के प्रयोग पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।