Wednesday, January 22, 2025

डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ बढ़ाने से सहमा बाजार, जोमैटो, NTPC, अडानी, ICICI बैंक, SBI और रिलायंस के शेयर गिरे

मुंबई – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण करने के साथ ही कनाडा और मेक्सिको के लिए व्यापार शुल्क में 25 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा से घबराए निवेशकों की स्थानीय स्तर पर जोमैटो, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और रिलायंस समेत 27 दिग्गज कंपनियों में क़रीब 11 प्रतिशत तक की गिरावट से आज शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।

अमेरिका अब विश्व स्वास्थ्य संगठन में नहीं रहेगा शामिल, ट्रम्प ने जारी किये आदेश

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1235.08 अंक अर्थात 1.60 प्रतिशत का गोता लगाकर साढ़े सात महीने के निचले स्तर 76 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 75,838.36 अंक पर आ गया। इससे पहले 06 जून को यह 75,074.51 अंक पर रहा था। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 320.10 अंक यानी 1.37 प्रतिशत लुढ़ककर 23,024.65 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 2.00 प्रतिशत टूटकर 43,167.39 अंक और स्मॉलकैप 1.94 प्रतिशत गिरकर 51,714.62 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4088 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2788 में गिरावट जबकि 1187 में तेजी रही वहीं 113 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई की 2095 कंपनियों में बिकवाली जबकि 715 में लिवाली हुई वहीं 77 में टिकाव रहा।

पूजा स्थल अधिनियम पर जवाब दाखिल करने के केंद्र का अधिकार,सुप्रीमकोर्ट ने लगाई रोक की गुहार
बीएसई के सभी 21 समूहों का रुझान नकारात्मक रहा। इससे रियल्टी 4.22, कमोडिटीज 0.82, सीडी 0.82, ऊर्जा 1.25, एफएमसीजी 0.32, वित्तीय सेवाएं 1.79, हेल्थकेयर 0.96, इंडस्ट्रियल्स 2.11, आईटी 1.16, दूरसंचार 2.52, यूटिलिटीज 2.35, ऑटो 1.68, बैंकिंग 1.81, कैपिटल गुड्स 2.16, कंज्यूमर डयूरेबल्स 3.99, धातु 0.82, तेल एवं गैस 0.69, पावर 2.63, टेक 1.21, सर्विसेज 2.86 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.17 प्रतिशत लुढ़क गए।

विदेशी बाजरों का रुझान मिश्रित रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.15, जापान का निक्केई 0.32 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.91 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.15 और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.05 प्रतिशत की गिरावट रही।

डोनाल्ड ट्रंप ने खत्म की जन्मसिद्ध नागरिकता : अमेरिका में रहने वाले भारतीयों पर क्या असर पड़ेगा?

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 188 अंक की तेजी के साथ 77,261.72 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर तक 77,337.36 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 75,641.87 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 77,073.44 अंक के मुक़ाबले 1.60 प्रतिशत की गिरावट लेकर 75,838.36 अंक पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी भी 77 अंक बढ़कर 23,421.65 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,426.30 अंक के उच्चतम जबकि 22,976.85 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,344.75 अंक की तुलना में 1.37 प्रतिशत कमजोर रहकर 23,024.65 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की एचसीएल टेक और अल्ट्रासिमको की 0.76 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष कंपनियों में गिरावट रही। जोमैटो ने सबसे अधिक 10.92 प्रतिशत का नुक़सान उठाया। इसी तरह अडानी पोर्ट्स 3.74, एनटीपीसी 3.51, आईसीआईसीआई बैंक 2.98, एसबीआई 2.57, रिलायंस 2.46, महिंद्रा 2.17, बजाज फाइनेंस 2.03, टेक महिंद्रा 2.00, एक्सिस बैंक 1.87, टाटा मोटर्स 1.84, टाटा स्टील 1.52, कोटक बैंक 1.36, पावरग्रिड 1.35, बजाज फिन सर्व 1.10, इंडसइंड बैंक 1.06 और टीसीएस के शेयर 1.04 प्रतिशत गिर गए।

इनके अलावा भारती एयरटेल 0.93, एशियन पेंट 0.90, एलटी 0.87, मारुति 0.79, इंफ़ोसिस 0.74, सन फार्मा 0.69, नेस्ले इंडिया 0.61, एचडीएफसी बैंक 0.58, टाइटन 0.51, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.21 और आईटीसी के शेयर 0.11 प्रतिशत कमजोर रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!