मेरठ। मेरठ विकास भवन में डीएम डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न विभाग की योजना की समीक्षा बैठक हुई है। कृषि, विद्युत, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, फार्मर रजिस्ट्री, किसान सम्मान निधि, भवन निर्माण, फैमिली आईडी, शौचालय निर्माण, पंचायत भवन डिजीटलीकरण, आपरेशन कायाकल्प, शादी अनुदान, नई सड़कों का निर्माण, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा कर जनपद की रैंकिंग में और सुधार लाएं।
अवस्थापना औद्योगिक विकास, आबकारी, आवास विकास, बाट माप, मंडी, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन, श्रम एवं सेवायोजन समेत विकास एवं राजस्व से संबंधित समस्त विभाग की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, एसडीएम मवाना प्रतीक्षा सिंह, एडीएम प्रशासन बलराम सिंह, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अंबरीष कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।