गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में रैपिड ट्रेन स्टेशन से चेकिंग के दौरान तमंचे समेत युवक गिरफ्तार किया है। ये युवक तमंचा लेकर दिल्ली जा रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। नमो भारत रैपिड ट्रेन मोदीनगर साउथ स्टेशन पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने तमंचे समेत युवक को गिरफ्तार किया।
मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !
बताया गया है कि युवक तमंचा लेकर दिल्ली जा रहा था। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि नमो भारत रैपिड ट्रेन पर मोदीनगर साउथ स्टेशन पर सुरक्षा कर्मी चेकिंंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग से तमंचा निकला। सुरक्षाकर्मियों ने युवक को मोदीनगर पुलिस के हवाले कर दिया।
एसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव निजामपुर बताया है। युवक तमंचा कहा से लाया और कहां पर ले जा रहा था। इसकी जानकारी की जा रही है।