Wednesday, April 30, 2025

योगी आदित्यनाथ को केजरीवाल ने दिया करारा जवाब

 

 

 

[irp cats=”24”]

नई दिल्ली। जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक मंच पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। गुरुवार, 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार किराड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने हरिनगर में पलटवार करते हुए बीजेपी और योगी सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी।

 

सीएम योगी ने अपनी जनसभा में आप सरकार पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन का जिक्र करते हुए कहा “हम सौभाग्यशाली हैं कि गंगा में स्नान कर देश-विदेश के संतों का आशीर्वाद ले रहे हैं। यदि हम गंगा में स्नान कर सकते हैं, तो क्या अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं? इसका जवाब उन्हें देना चाहिए।”

उन्होंने दिल्ली की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि NDMC इलाकों को छोड़कर दिल्ली की हालत बदतर है। सीएम योगी ने दिल्ली में बिजली और स्वच्छता जैसे मुद्दों को उठाया और कहा कि भाजपा ही दिल्ली की समस्याओं का समाधान कर सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने हरिनगर की अपनी जनसभा में योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी दिल्ली आए हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कितने घंटे बिजली आती है? यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट होते हैं।”

 

 

केजरीवाल ने बिजली और पानी के मुद्दे पर अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा “दिल्ली में 400 यूनिट बिजली मुफ्त है, लेकिन यूपी में 400 यूनिट बिजली के लिए 4000 रुपये का बिल आता है।” उन्होंने पानी के बिल में वृद्धि के लिए बीजेपी और उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया और वादा किया कि उनकी सरकार बनने के बाद सभी बकाया बिल माफ कर दिए जाएंगे।

 

केजरीवाल ने कहा “हमारी सरकार आने पर महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाएंगे। महिलाएं समझदार हैं, लेकिन मर्द बीजेपी के बहकावे में आ जाते हैं। महिलाएं अपने परिवार को समझाएंगी और सही फैसला लेंगी।”

दिल्ली के रण में बीजेपी और आप के बीच यह तीखा वार-पलटवार चुनावी गर्मी को और बढ़ा रहा है। बिजली, पानी, स्वच्छता और महिलाओं के लिए वादों के साथ दोनों दल मतदाताओं को लुभाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की जनता किस पर अपना भरोसा जताती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय