गाजियाबाद। शहर की एक बुटीक संचालिका प्रियंका यादव निवासी पंचशील कालोनी को उनकी पार्टनर के दोस्त ने उन्हें दुकान में बंद कर दिया। प्रियंका का बुटीक पार्टनर के साथ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। प्रियंका ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुजफ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण, तमंचे के बल पर मारपीट करने का लगाया आरोप
पंचशील मार्केट में साझे में बुटीक संचालित करने वाली प्रियंका यादव ने बताया कि वह अपनी पार्टनर आस्था सक्सेना के साथ हिसाब की बात कर रही थीं। तभी आस्था के परिचित हरिओम पांडे दुकान पर आए। हिसाब में मतभेद होने पर हरिओम ने उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया और बेटी समेत जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें दुकान में बंद कर दिया और चला गया।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
प्रियंका के अनुसार वह बुरी तरह से डर गईं और अपने पति को इसकी सूचना दी। पति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुहंची पुलिस ने शटर खोलकर उन्हें दुकान से बाहर निकला। आरोप है कि हरिओम पंवार ने उन्हें फोन करके बर्बाद करने की धमकी दी है। एसीपी भास्कर मिश्रा ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।