Thursday, April 24, 2025

उत्तराखंड में यूसीसी लागू होना स्वागत योग्य कदम, धामी सरकार बधाई की पात्र: सुरेंद्र जैन

नई दिल्ली। उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इसे धामी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताते हुए केंद्र सरकार से इस दिशा में कदम आगे बढ़ाने की अपील की है। वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा कि यूसीसी को लेकर उत्तराखंड सरकार ने एक मजबूत कदम उठाया है। सरकार ने यूसीसी लागू करके महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से उन्हें मुक्ति दिलाई है, इसके लिए उत्तराखंड सरकार बधाई के पात्र है। अब समय आ गया है कि देश की नारी को सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ना होगा।

यूसीसी पूरे देश में लागू होना चाहिए। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि बहुत जल्द पूरे देश के अंदर इसे लागू करें। सुरेंद्र जैन ने आगे कहा कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं से आज पूरी दुनिया अभिभूत है। पूरे विश्व में एक जबरदस्त उत्साह है। जब हिंदू धर्म और सनातन पताका फहरा रहा है तो सनातन विरोधियों की छाती पर सांप लोटना लाजमी है। इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। कोई कहता है कि वहां जाने से बीमारी फैलती है। खड़गे को बताना चाहिए क्या वह अपने नेताओं के ऐसे बयानों से सहमत हैं।

मुझे लगता है खड़गे को विचार करना चाहिए कि आज कांग्रेस पार्टी रसातल में क्यों जा रही है? मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता हिंदू आस्थाओं का अपमान करेंगे, तो देश की जनता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी। कांग्रेस के नेताओं ने भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। सनातन को अपमानित करने के साथ हिंदुओं को आतंकवादी कहा है। मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस पार्टी ने वक्फ बोर्ड बनाया। कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर को अपमानित करने का काम किया। कांग्रेस पार्टी के पाप धुलने वाले नहीं हैं। वक्फ बिल को लेकर जैन ने कहा कि सरकार वक्फ संशोधन का जो बिल लाने वाली है, हम उसका स्वागत करते है। हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से निवेदन करेंगे कि बहुत जल्द इसको तैयार करें और संसद के पटल पर रखें। जल्द से जल्द इस पर कानून बनना चाहिए।

[irp cats=”24”]

इसका विरोध करने वाले लोग मुस्लिम तुष्टीकरण करने के साथ मुस्लिम समाज को भड़काना चाहते हैं। ओवैसी और मदनी जैसे लोग लोगों को भड़का रहे हैं। केंद्र सरकार मजबूती से आगे बढ़े और वक्फ बोर्ड पर कानून बहुत जल्द लेकर आए। अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सेकुलर पार्टी के लोगों ने बाबा साहेब के सपनों को कुचला। इन्हीं पार्टियों के नेता मुस्लिम वोटो की खातिर देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करते हैं और यह लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी ही पार्टी है, जो सत्ता प्राप्त करने के लिए कुछ भी कर सकती है। पंजाब के अंदर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अपमान हुआ है, मेरा मानना है कि यह पूरे देश का अपमान है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय