गाजियाबाद। मोदीनगर के भोजपुर क्षेत्र के शकूरपुर गांव स्थित चंद्रशेखर आजाद स्मारक स्थल के समीप पिलखन के पेड़ में उभरी आकृति को खाटू श्याम की छवि मानकर लोगों ने पूजा अर्चना शुरू कर दी।
सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी का मामला
सोमवार की शाम को मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मौके पर आसपास के गांवों के महिलाओं की भीड़ जुटने लगी। महिलाओं की भीड़ ने खाटू श्याम के जयकारे के साथ पूजा अर्चना कर कीर्तन शुरू कर दिया। ग्राम प्रधानपति महेश चौधरी ने बताया कि उनके गांव के अलावा भोजपुर, चुड़ियाला, पलौता, सैदपुर, भड़जन, तलहैटा सहित कई गांवों से लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वे इस स्थान पर खाटूश्याम के मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं।
‘तेरे बाप का भी…चुप, चुप, चुप बैठ…’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे ?
महेश ने बताया कि दो दिन पूर्व कुछ ग्रामीण चंद्रशेखर स्मारक स्थल में टहलने गए। उन्हें वहां पिलखन के पेड़ पर विशेष आकृति बनी दिखी। ग्रामीणों ने उसे खाटूश्याम की छवि बता विधि विधान से पूजा शुरू कर दी।