Sunday, February 23, 2025

मेडिकल कॉलेज मेरठ में ऐम्स प्रोटोकॉल विषय पर इंटरएक्टिव सेशन आयोजित

मेरठ। मेडिकल कॉलेज में आज प्रोफेसर डॉक्टर एलडी मिश्रा द्वारा वर्क प्लान इंप्लीमेंटेशन ऑफ वर्किंग ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट एंड ट्रॉमा विषय पर इंटरएक्टिव सेशन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

डॉक्टर एलडी मिश्रा ने बताया की इमरजेंसीज मेडिसिन विभाग या आपातकालीन विभाग में मेडिसिन, सर्जरी, अस्थि रोग, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सक संयुक्त प्रयास से सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त अथवा किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से ग्रसित गंभीर मरीजों का इलाज कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेज मेरठ के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग सहित ट्रामा सेंटर को मिलाकर कुल पचासी सैया उपस्थित है जिसमें गंभीर रूप से चोटिल एवं गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जाता है इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में ट्रामा आईसीयू की भी सुविधा उपलब्ध है जिससे दुर्घटना में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त मरीजों के भी इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

डॉ मिश्रा ने यह भी बताया की एनेस्थीसिया विभाग, इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट एवं एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष दहिया के प्रयास से इमरजेंसी सुविधाओं को आम जनमानस तक प्रचारित प्रसारित करते हुए लाभ पहुंचाते रहना चाहिए। मेडिकल कॉलेज मेरठ के इमरजेंसी विभाग में कुछ मामूली परिवर्तन की आवश्यकता है जिसको करने के पश्चात मेडिकल कॉलेज मेरठ का ट्रामा सेंटर एवं आपातकालीन विभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक लाभ पहुंचाने वाला ट्रामा सेंटर स्थापित हो सकता है।

मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने बताया कि आपातकालीन विभाग को अब इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में परिवर्तित कर दिया गया है। यदि कोई मरीज आपातकालीन विभाग में आता है तो उसे सर्वप्रथम ट्राइज एरिया में ईएमओ एवं एनएसथीसिया के चिकित्सकों द्वारा देखा जाएगा तत्पश्चात संबंधित सर्जरी, मेडिसिन एवं अस्थि रोग विभाग में आरक्षित आपातकालीन विभाग स्थित सैया पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। जिससे मरीज के इलाज को गति मिलेगी एवं दुर्घटना में दुर्घटना ग्रस्त मरीजों के जीवन को बचाने में सहायता मिलेगी।

कार्यक्रम के अंत में सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ श्याम सुंदर लाल ने सभी अतिथियों प्रधानाचार्य एवं संकाय सदस्यों तथा छात्र छात्राओं का इंटरएक्टिव सेशन में पधारने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ श्याम सुन्दर लाल, डॉ धीरज राज, डॉक्टर सुभाष दहिया, डॉ रचाना चौधरी, डॉक्टर संदीप मालयान, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक, जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय