Friday, May 17, 2024

विद्युत उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं नोएडा आदि क्षेत्रों में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिन पर लगभग 459.08 लाख की लागत आयी है।

क्षमतावृद्धि के तहत मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सैनिक विहार कंकरखेड़ा, मेरठ की क्षमता 2×5 एमवीए से बढ़ाकर 10+5 एमवीए कर दी गई। इसी प्रकार 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नन्दग्रांम की 8 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए किया गया है। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नूरपुर की क्षमता 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए की गयी है। 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रघुनाथपुर की 5 एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए क्षमतावृद्धि की गयी है। नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सेक्टर-132 नोएडा की 1×10 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 2×10 एमवीए किया गया है। वहीं 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र लोहारली 2×5 से बढ़ाकर 5़+10 एम0वी0ए0 की गयी है, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कुड़ीखेड़ा की 2×5 एमवीए से बढ़ाकर 5़+10 एमवीए की गयी है। मुरादाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बढ़ापुर की 2×5 से बढ़ाकर 5़+8 एमवीए किया गया है। सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रायपुर द्वितीय, सहारनपुर की 1×5 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 1×10 एमवीए की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने बताया कि उपरोक्त विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि होने से जहां उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग, लो-वोल्टेज, विद्युत कटौती से निजात मिलेगी वहीं विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि सहायक सिद्ध होगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय