लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 विद्यानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का भले ही ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सत्ता और विपक्ष दोनों ने अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर उपचुनाव में NDA बनाम INDIA का मुकाबला देखने को मिलेगा। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के बाद अब उपचुनाव में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस बार उपचुनाव की कमान खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है। सीएम योगी ने 10 सीटों के उपचुनाव के लिए कैबिनेट के 16 मंत्रियों को योगी ने जिम्मेदारी दी है। बैठक में सभी सहयोगी दलों के मंत्री मौजूद रहे।
जिसमें सीएम योगी ने करहल विधानसभा सीट से जयवीर सिंह को जिम्मेदारी दी है। मिल्कीपुर से सूर्य प्रताप शाही और मयंकेश्वर शरण सिंह को जिम्मेदारी दी है। कटेहरी से स्वतंत्र देव सिंह और आशीष पटेल को जिम्मेदारी दी गई। शिशामऊ से सुरेश खन्ना और संजय निषाद को जिम्मेदारी दी गई। फूलपुर विधानसभा सीट दयाशंकर सिंह और राकेश सचान को जिम्मेदारी दी गई। मझवां से अनिल राजभर को जिम्मेदारी दी गई। गाजियाबाद सदर से सुनील शर्मा को जिम्मेदारी दी गई। मीरपुर में अनिल कुमार और सोमेंद्र तोमर को जिम्मेदारी दी गई। खैर सीट से लक्ष्मी नारायण चौधरी को जिम्मेदारी दी गई। कुंदरको सीट से धर्मपाल सिंह और जेपीएस राठौर को जिम्मेदारी मिली है।