देवबंद (सहारनपुर)। चोरी के मोबाइल खरीदने से मना करने पर एक युवक ने मिठाई व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। देवबंद नगर के मोहल्ला सराय मालियान में मिठाई की दुकान चलाने वाले रोहित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक युवक उसकी दुकान पर आया और अपने पास दो मोबाइल बताते हुए उन्हें सस्ते में खरीदने का ऑफर दिया।
https://royalbulletin.in/the-councilor-made-a-video-viral-by-the-councilor-sitting-in-the-office-of-kairana-napa-chairman/291613
रोहित का आरोप है कि जब उसने इससे इंकार किया तो युवक गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उससे मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव को आए अमित के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें वह दोनों घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।