Wednesday, February 12, 2025

मैत्री मैच में मुजफ्फरनगर पुलिस/प्रशासन क्रिकेट टीम ने10 रन से विजय प्राप्त की

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस/प्रशासन इलेवन तथा फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इलेवन के मध्य चौधरी चरण स्टेडियम में “मैत्री क्रिकेट मैच” का आयोजन किया गया। मैच में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित थे। पुलिस/प्रशासन इलेवन द्वारा पहले बल्लेबाजी की गयी जिसमें टीम द्वारा 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर किया गया।

 

दिल्ली में गूंजा ‘मोदी मोदी’, जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत

 

पुलिस/प्रशासन इलेवन टीम के कप्तान व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा सर्वाधिक 47 रनों का योगदान दिया गया। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा 26 रन तथा सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप द्वारा 42 रनों का योगदान दिया गया। फेडरेशन इलेवन की टीम के गेंदबाज सौरभ गोयल, श्रेय जिंदल तथा आकाश जैन द्वारा 2-2 विकेट लिये गये। 174 रन के जवाब में फेडरेशन इलेवन की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी।

 

 

सांसद हरेन्द्र सिंह मलिक ने संसद में उठाई गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज

फेडरेशन इलेवन की टीम के आकाश जैन द्वारा 46, प्रतीक भाटिया द्वारा 34 तथा जगरोशन गोयल द्वारा 38 रनों का योगदान दिया गया। पुलिस /प्रशासन टीम की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा 3 ओवर में 13 रन खर्च कर 2 विकेट तथा शुभम पाल द्वारा 4 ओवर में 23 रन खर्च कर 2 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस/प्रशासन इलेवन द्वारा फेडरेशन इलेवन पर 10 रन से जीत दर्ज की गयी।

 

मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मैच में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा मैच में प्रतिभाग करने वाले समस्त खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे सहित पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय