शामली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली दसवीं बारहवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी हैं। जहा शामली में भी चाकचौबंद व्यवस्थाओं के साथ सी सी टी वी कैमरों की निगरानी में प्रथम पाली में दसवीं कक्षा का हिंदी का पेपर सकुशल संपन्न हुआ। जहा पेपर देकर लौटे विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
शामली में यू पी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई है। जहा प्रथम पाली में दसवीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा अपने सही समय पर आयोजित की गई। जिसमें जिले भर में हजारों छात्र छात्राओं ने यू पी बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया।
मुज़फ्फरनगर में हथियारों को सौदागर गिरफ्तार, करने जा रहा था सप्लाई, भाई भी हुआ था गिरफ्तार
इस दौरान परीक्षा देकर लौटे विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए नजर आए,जहा छात्रों ने बताया कि प्रशाशन द्वारा सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। परीक्षा सी सी टी वी कैमरों की निगरानी में करवाई जा रही है। जिससे छात्रों को कोई भी परेशानी नहीं हो रही है, और शांतिपूर्ण तरीके से नकल विहीन परीक्षा करवाई जा रही हैं।