नोएडा। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के परथला गांव में स्थित एक टेंट हाउस की दुकान में बृहस्पतिवार दोपहर को भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियो ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं है हुई है। आग के समय यह अफवाह फैल गई थी कि इसके अंदर कई लोग फंस गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण 20 मार्च को, रालोद ने बनाई रणनीति
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली की परथला गांव सेक्टर 122 में स्थित एक टेंट हाउस में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि हमें यह भी सूचना मिली कि आग में कुछ लोग फंसे हुए हैं। सीएफओ ने बताया कि घटना की सूचना पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में गए युवक की हत्या से सनसनी, खून से लथपथ मिला शव
उन्होंने बताया कि आग को पूर्ण रूप से बुझाने के बाद जब सर्च किया गया तो पता चला कि आग में कोई नहीं फंसा था। जो लोग वहां मौजूद थे वे लोग निकलकर भाग गए थे। उन्होंने बताया कि जहां पर आग लगी थी वह घनी आबादी है। आसपास के घरों में आग को फैलने से रोका गया। उन्होंने बताया कि टेंट हाउस के पास एक डाकघर भी है, उसे भी आग से बचाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण और इससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।