कानपुर। मुझे जानकारी हुई कि मेरे पिताजी मुझे अपनी संपत्ति से बेदखल करने वाले हैं इसलिए मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने पापा को सबक सिखाने के लिए घर में चोरी करने की रणनीति बनाई। पनकी थाना क्षेत्र में खुद के घर से 21 लाख रुपये की नकदी और ज्वेलरी समेत एक करोड़ रुपये की चोरी करने वाले कारोबारी के नाबालिग बेटे ने पुलिस को यह बातें बताई है।
यूपी में शराब की दुकान के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, अभी तक 365268 आवेदक आये सामने
पाकी थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी की फजलगंज में कपड़ों पर डाई लगाने वाली फैक्ट्री है। उनका एकलौता नाबालिग बेटा शहर के एक नामी- गिरामी स्कूल में दसवीं का छात्र है। कुछ समय पहले वह इलाके के रहने वाले और उम्र में उससे बड़े हिमांशु, आर्यन, आकर्ष, भानु, आयुषमणि और दो अन्य के संपर्क में आया था। आरोप के मुताबिक यह सभी लड़के अच्छे नहीं थे इसलिए उनका बेटा इन लोगों की संगत में पड़कर नशेबाजी के साथ-साथ घर में छोटी-मोटी चोरियां भी करने लगा। सबसे पहले उसने घर से मोबाइल और लैपटॉप बेच दिया। अपने बेटे को इस बुरी संगत से बचने के लिए पूरा परिवार गोविंद नगर के रतनलाल नगर में किराए के मकान में रहने लगे थे।
पीड़ित पिता ने बताया कि रविवार की रात घर से बेटा अचानक गायब हो गया। अगले दिन सोमवार को परिजन अपने बेटे को ढूंढते हुए पनकी स्थित घर पहुंचे। जहां घर में अलमारी का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था और नकदी व ज्वेलरी गायब मिली। तब जाकर उन्हें घर में हुई चोरी की जानकारी हुई। आनन-फानन पीड़ित ने पनकी थाने में अपने बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ एक करोड़ रुपये की चोरी का मुदकमा दर्ज कराया।
जो महाकुंभ में नहीं आ पाए, उनके लिए हर ज़िले में संगम का जल भिजवाएगी सरकार, योगी ने किये आदेश
अपर पुलिस उपायुक्त विजेंद्र द्विवेदी ने गुरूवार काे बताया पीड़ित की शिकायत के आधार पर सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की सहायता से नाबालिग बेटे और उसके चार दोस्तों हिमांशु, आर्यन, आकर्ष, आयुषमणि को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनके पास से चोरी का करीब 60 फीसदी माल भी बरामद किया गया है। पकड़े गए दो आरोपित चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। इस वारदात में उनका साथ देने वाले दो अन्य साथी और भी हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।