Wednesday, April 16, 2025

बुलंदशहर में लहसुन का कैंटर लूटने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने लहसुन से भरे ट्रक की लूट का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि ड्राइवर ने ही अपने कर्ज को चुकाने के लिए इस लूट की साजिश रची थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि बुलंदशहर के थाना अरनिया क्षेत्र में सात जनवरी को लहसुन से भरे एक कैंटर की लूट हुई थी। इसके लिए थाना अरनिया और एसओजी की टीम लगी थी।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

 

 

इस घटना के अनावरण को सफलता मिली है। इस मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। कैंटर का पूरा माल बरामद हुआ है। जो कैंटर का ड्राइवर था वहीं मालिक था। जो ट्रांसपोर्टर थे इन लोगों ने मिलकर घटना की प्लानिंग की। इनका किसी न किसी से कुछ बकाया था। व्यापारी दूर के रहते थे। इस कारण लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने आगे बताया कि पूरा माल गमन करने का इरादा था। पकड़े गए अभियुक्त हापुड़ के रहने वाले हैं। इनका नाम नईम, अशरफ, सलमान और सैरियाब है। इनके पास लूटा हुआ कैंटर, अवैध तमंचा और स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई है। इन सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पूरी प्लानिंग ट्रांसपोर्टर अरबदुवरंकी थी।

 

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

 

यह माल को दिल्ली में बेचने जा रहे थे। इस घटना का अनावरण करने वाली टीम को 25,000 का इनाम दिया गया। ज्ञात हो कि यूपी के जनपद बुलंदशहर में थाना अरनिया कोतवाली क्षेत्र में बीते 7 जनवरी को लहसुन ट्रक लूट का मामला सामने आया था, जिसके बाद से पुलिस की कई टीमें गठित कर पुलिस टीम खुलासे में लगी थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम और थाना अरनिया कोतवाली क्षेत्र पुलिस ने लहसुन लूट का खुलासा करते हुए ड्राइवर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :  मार्श और पूरन की आतिशी पारियों से लखनऊ की कोलकाता पर रोमांचक जीत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय