अमरोहा। जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) रत्नेश कुमार और संविदा लाइनमैन पुष्पेंद्र सिंह को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, सिबोरा बिजली घर पर तैनात ये दोनों अधिकारी बिजली का बिल ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते ही इन्हें धर दबोचा।
मुजफ्फरनगर में शिक्षा की अलख जगा रहे है बिजली कर्मचारी भारत सिंघल, झोपड़ी वालों को बना रहे शिक्षित !
कार्रवाई के बाद एंटी करप्शन टीम ने दोनों आरोपियों को डिडौली कोतवाली ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है, और अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।