सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस्लाम और रमजान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर अंबेहटा के एक युवक की फेसबुक आईडी पर इस्लाम धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का प्रकरण सोमवार को तूल पकड़ गया। मुस्लिम समाज के युवाओं की भीड़ कस्बे के बस अड्डे पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगी। पुलिस ने भीड़ को लाठी पटक कर भगाया। कस्बे में शांति बनी हुई है और पुलिस ने गश्त बढ़ा दी। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले कोतवाली बेहट के गांव अंबेहटा इस्माइलपुर पठानपुरा के एक युवक ने फेसबुक पर रमजान और इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे मुस्लिम समुदाय में नाराजगी फैल
योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 से 25 हजार मूल्य के भौतिक स्टाम्प पेपर 31 मार्च के बाद होंगे अवैध !
गई। इससे पहले भी मुस्लिम समाज के लोग आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने और तहसील पर प्रदर्शन कर चुके हैं। सपा विधायक उमर अली खान के हस्तक्षेप के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन मुस्लिम समाज के लोग उसकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सोमवार को सैकड़ों युवा बस स्टैंड के पास जमा हुए और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ अड़ गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग चोटिल हुए।
पुलिस ने चंद्रशेखर को वाराणसी में रोका, लखनऊ में आसपा के प्रदर्शन में शामिल होने जाना था !
इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले गांव इस्माइलपुर अंबेहटा में एक युवक की फेसबुक आईडी पर इस्लाम धर्म व रमजान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। विरोध में सोमवार को मुस्लिम समाज के ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस का कहना था कि यह युवक भीड़ से पहले अपना मोबाइल लेकर कोतवाली पहुंच गया था। युवक के अनुसार, उसकी आईडी हैक कर ली गई थी। मोबाइल को जांच
मुजफ्फरनगर में आज होली और रमजान के कारण साप्ताहिक बंदी से रहेगी छूट
के लिए साइबर सेल को दिया गया है, जांच के बाद ही कार्रवाई होगी। इसके दो दिन बाद मुस्लिम समाज के ग्रामीणों की भीड़ आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तहसील पहुंची थी। वहां से भी पुलिस ने इन्हें समझा कर वापस भेज दिया था। शनिवार को विधायक उमर अली खान कोतवाली पहुंचे थे और कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंसल ग्रुप पर सख्त तेवरों का हुआ असर, 18 एफआईआर हुई दर्ज
एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज कुछ लोगों ने बेहट कस्बे में रोड जाम किया। एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी से कुछ दिन पहले एक धर्म विशेष के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जब व्यक्ति का बयान लिया गया तो उसने बताया कि उसकी आईडी हैक हो गई है। यह पोस्ट किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डाली गई है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज कुछ लोगों ने आरोपी की त्वरित कार्रवाई के लिए जाम लगाया। पुलिस ने उन्हें समझाकर हटा दिया है। इस मामले में अभी भी जांच चल रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। जो लड़के जाम लगाने के लिए जुटे थे, उन्हें समझाकर वहां से हटा दिया गया है।