मुंबई। निर्देशक हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक वैचारिक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह कहते नजर आए कि इंडस्ट्री को फिर से पटरी पर लाने की जरूरत है और अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं और लेखकों की एक नई पीढ़ी है, जो शानदार काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने लक्ष्य लालवानी, आदर्श गौरव, ईशान खट्टर, जहान कपूर का जिक्र करते हुए फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिभाओं पर भी बात की।
एक्स पर मेहता ने लिखा, “ हिंदी सिनेमा को री-सेट की जरूरत है। बॉलीवुड के खत्म होने की भविष्यवाणी करने वालों रुको। इंडस्ट्री खत्म नहीं हो रही है। समस्या यह नहीं है कि दर्शकों की रुचि खत्म हो रही है। हिंदी सिनेमा का भविष्य कच्ची प्रतिभा, बोल्ड स्टोरीटेलिंग और ऐसे निर्देशकों पर दांव लगाने में है, जो स्क्रिप्ट लेकर उसे बेहतरीन तरीके से निर्देशित कर सकें। पिछले कुछ सालों ने यह साबित कर दिया है कि दर्शकों को जुटाने के लिए स्टार जरूरी नहीं हैंं, बल्कि मंझे हुए कलाकारों, फिल्म निर्माताओं और लेखकों की एक नई पीढ़ी खेल को बदलने के लिए तैयार है। लेकिन इसके लिए दूरदर्शी निर्माता, आंकड़ों की बजाय कहानियों का समर्थन करने वाले प्लेटफॉर्म और जान पहचान की बजाय प्रामाणिकता की मांग करने वाले निर्देशकों की आवश्यकता होगी।” उन्होंने आगे लिखा, “इसके लिए प्रदर्शन, रणनीति, अच्छी तरह से सोची-समझी मार्केटिंग की आवश्यकता होगी ना कि टेम्पलेट पेड पब्लिसिटी की जो प्रचारकों को अमीर और इंडस्ट्री को गरीब बना रही है।” इसके साथ ही उन्होंने कुछ प्रतिभाओं का भी परिचय दिया। उन्होंने लिखा, “प्रतिभा को विश्वास की आवश्यकता होती है, ना कि अनुमान की, अगर सही तरीके से गाइड किया जाए, तो वे भविष्य हैं।”
आदर्श गौरव :- ‘द व्हाइट टाइगर’ से लेकर ‘गन्स एंड गुलाब्स’, ‘खो गए हम कहां’ तक, आदर्श एक ऐसे अभिनेता हैं जो भूमिकाओं को निभाने में डूब जाते हैं। वह कोई स्टार नहीं है, वह एक गिरगिट है। हॉलीवुड पहले से ही उस पर दांव लगा रहा है (एलियन टीवी सीरीज)। बॉलीवुड को भी उस पर विश्वास करने की जरूरत है। यह लड़का एक लंबी रेस का घोड़ा है। मेरे शब्दों पर ध्यान दें।” वेदांग रैना :- ‘आर्चीज’ तो सिर्फ परिचय था। ‘जिगरा’ में उन्होंने ऐसा काम किया, जो सहज और स्वाभाविक था। अगर उन्हें ऐसी स्क्रिप्ट दी जाए जो उन्हें चुनौती दे, तो उनमें एक गंभीर लीडिंग मैन के रूप में उभरने की क्षमता है।
ईशान खट्टर :- ‘धड़क’ से ‘पिप्पा’ और ‘द परफेक्ट कपल’ तक, ईशान ने साबित कर दि%LS