मुजफ्फरनगर। जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिलौरा निवासी सलोनी अपने परिजनों के साथ देवता पूजन के लिए जंगल में गई थी। वहां तहेरे भाई हरेंद्र ने देवता को अपना बताते हुए रोका तो कहासुनी हो गई। इसके बाद हरेंद्र ने सलोनी को मार डाला।
पुलिस ने बताया कि जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलौरा के जंगल में देवता पूजन को लेकर हुई कहासुनी में तहेरे भाई ने सिर में डंडा मारकर बहन की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर सीओ यतेंद्र नागर ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुरादाबाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, जल्द घोषित होंगे जिलाध्यक्ष
जानकारी के अनुसार कोतवाली जानसठ क्षेत्र के गांव तिलौरा निवासी अविवाहित सलोनी (25) पुत्री रतन सिंह बृहस्पतिवार सुबह करीब 9 बजे अपनी मां अखलेश के साथ जंगल में देवताओं के पूजन के लिए गई थी। इस दौरान अपने खेतों में काम कर रहा तहेरा भाई हरेंद्र उर्फ साधु पुत्र निर्मल सिंह वहां आ पहुंचा। हरेंद्र ने सलोनी को अपने देवता बताकर पूजन करने से रोका, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।
गुस्साए तहेरे भाई हरेंद्र उर्फ साधु ने सलोनी के सिर में डंडा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल सलोनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान सलोनी की मौत हो गई।
अखिलेश यादव ने CM योगी को बताया तीस मार ख़ान, बोले ‘उर्दू का विरोध उर्दू में…’
सूचना मिलने पर सीओ यतेंद्र नगर भी पुलिस बल के साथ गांव तिलौरा पहुंचे और घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ जानसठ यतेंद्र नागर ने बताया कि आरोपी गांव से फरार है। उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।