Saturday, March 15, 2025

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों की घोषणा कल, व्हाट्सएप से मीटिंग के बीच आएगा नाम !

 

 

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बहुप्रतीक्षित जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा रविवार को कर दी जाएगी, इसके लिए प्रदेश के चुनाव अधिकारी ने विधिवत कार्यक्रम जारी कर दिया है।

 

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

 

प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने एक विधिवत आदेश जारी कर जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की प्रक्रिया की जानकारी दी है।

 

होली पर ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी को सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

उन्होंने बताया कि 16 मार्च को 2:00 बजे जिला कार्यालय पर बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी,वरिष्ठ मोर्चा पदाधिकारी और जिले में निवासी राष्ट्रीय, प्रदेश एवं क्षेत्र के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि आमंत्रित रहेंगे। मंच पर पर्यवेक्षक, जिला चुनाव अधिकारी, वरिष्ठ पदाधिकारी और मंत्रीगण मौजूद रहेंगे।

 

मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार

उन्होंने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी द्वारा चयनित जिला अध्यक्ष का नाम प्रस्तुत किया जाएगा। यह नाम उनको मंच पर ही कार्यक्रम के बीच में प्रदेश कार्यालय से नियत समय पर व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।

प्रदेश चुनाव अधिकारी ने बताया कि मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के भाषण के बाद जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा करनी है और वातावरण को स्वस्थ बनाकर रखना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय