शामली। झिझाना क्षेत्र के गांव लव्वा दाउदपुर गांव के जंगल में गन्ने के खेत से शनिवार की सुबह संरक्षित पशु के अवशेष मिले। घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और चौसाना-थानाभवन मार्ग पर जाम लगा दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। 24 घंटे के अंदर खुलासा नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई।
होली पर ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी को सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि ईख के खेत में संरक्षित पशु के अवशेष पड़े हैं। वध करके अवशेषों को डाला गया है। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अवशेषों को कब्जे में लेकर पशुपालन विभाग की टीम के सहयोग से जांच को भिजवाया गया।
दोपहर बाद मामले का पता लगने पर हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर खूब हंगामा किया। मार्ग पर जमा लगा दिया। कहा कि आए दिन तस्कर पशुओं का वध कर रहे हैं। 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही झिंझाना थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी , एसओजी टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने खेत से अवशेष भी बरामद किए।पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खोला गया। इस दौरान वाहन चालक भी परेशान रहे।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस और एसओजी टीम दबिश दे रही है। रामसेवक गौतम, एसपी शामली
बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या
वाहन चालकों को करना पड़ा परेशानी का सामना
जाम लगाने के कारण चौसाना थानाभवन मार्ग काफी देर तक बाधित रहा। इस दौरान यहां से निकलने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस ने किसी तरह आवागमन सुचारु कराया।