Sunday, April 13, 2025

दिल्ली पुलिस ने 17 वर्षीय जीशान सैफी को किया रेस्क्यू, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बहाने हुआ था अपहरण

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 17 वर्षीय जीशान सैफी को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपहरण के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। जीशान का अपहरण इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बहाने किया गया था। पुलिस के अनुसार, जीशान की इंस्टाग्राम पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी, जिसने उसे मिलने के लिए बुलाया। लेकिन यह एक साजिश थी।

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

जब जीशान तय स्थान पर पहुंचा, तो कुछ अज्ञात लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया और उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गए। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिवार से फिरौती की मांग की। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल और स्पेशल टीम ने सोशल मीडिया और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए जीशान तक पहुंचने के लिए तेजी से काम किया। जांच के दौरान पुलिस को जीशान के आखिरी लोकेशन की जानकारी मिली और उसे ट्रैक करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर जीशान को सकुशल बरामद कर लिया।

 

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

 

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक, अपहरणकर्ता सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाने का काम करते थे।

 

यह भी पढ़ें :  महावीर जयंती : राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय