नोएडा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने और चालान न भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पुलिस ने 40 ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया है, जिनके खिलाफ भारी मात्रा में चालान लंबित हैं।
पुलिस के अनुसार, ये वाहन चालक बार-बार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, लेकिन जुर्माना भरने में आनाकानी कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने अब आरटीओ विभाग के माध्यम से इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि यदि निर्धारित समय सीमा में चालान का भुगतान नहीं किया गया, तो वाहन जब्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके अलावा, अदालत के जरिए वसूली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और समय पर चालान भर दें, ताकि कड़ी कार्रवाई से बचा जा सके।