नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों के साथ ही महंगाई को मुद्दा बनाकर किसानों ने जिला मुख्यालय सूरजपुर के साथ ही सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर पंचायत की। पंचायत के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
नोएडा में धरना-प्रदर्शन व पंचायत के बाद किसानों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने मांग करते हुए कहा है कि कृषि इनपुट और मशीनरी जैसी आवश्यक वस्तुओं पर से जीएसटी हटाने, पेट्रोलियम उत्पादों और रसोई गैस पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी करने, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांग व खिलाड़ियों को रेलवे द्वारा कोविड के बहाने वापस ली गई रियायतें बहाल करने, सभी के लिए मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और स्वच्छता के अधिकार की गारंटी, नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने सहित अन्य मांगे की गई है। वहीं पंचायत के दौरान स्थानीय समस्याओं पर भी किसानों ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, जिलाध्यक्ष अशोक भाटी, महानगर अध्यक्ष श्रीपाल कसाना, रविंद्र भगत, सिंहराज गुर्जर, धीरेस नंबरदार, रोहित भाटी, दीपक भाटी, कंवर सिंह, मनोज शर्मा, जसवंत पंडित, भरत प्रधान, सचिन अवाना, संदीप अवाना, अनिल अवाना, भिखारी लाल, राकेश अवाना, कालूराम भाटी, राजेंद्र भाटी अन्य किसान उपस्थित रहे।
वहीं ग्रेटर नोएडा में जिला मुख्यालय सूरजपुर पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेतृत्व किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पंचायत की। किसान आज ट्रैक्टरों के साथ जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचें। किसानों के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए जिला मुख्यालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। धरना-प्रदर्शन व पंचायत के बाद किसानों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान, ज्ञानी सरपंच, मटरू नागर, राजे प्रधान, राजीव मलिक, अनित कसाना, भगत सिंह प्रधान, विनोद पंडित, योगेश भाटी, सुबे राम मास्टर, सचिन कसाना, अमित डेढा, ललित चौहान, अमरजीत प्रधान, रवि मोहियापुर, नरेंद्र नागर, कोशिंदर, चाहत राम मास्टर, चंद्रपाल बाबू, सुभाष सिलारपुर, अविनाश तंवर, सुंदर भूडा, अमित जैलदार, अरविंद, अमित नम्बरदार, योगेश खलीफा, अतुल चौहान, योगी नंबरदार, नगेश चपराना, कपिल मुखिया, अमित सुल्तानपुर, राजू चौहान, तारा सिंह, सोनू ममूरा, महेश खटाना, पवन नागर, अजीपाल नंबरदार, इंद्रीश तुगलपुर, जित्ते बैसला, टिंकू इलाहाबास, अंकुर तुगलपुर, शमशाद शरीफ, हरेंद्र बिसरख, अरविंद, पीतम सिंह, हसरत प्रधान सहित अन्य किसान मौजूद रहे।