मुरादाबाद। मुरादाबाद में होली के बाद का दिन सौहार्द और भाईचारे का अनूठा उदाहरण बन गया। शहर में आयोजित धार्मिक शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस का फूल बरसाकर स्वागत किया, जो गंगा-जमुनी तहजीब का एक खूबसूरत उदाहरण पेश करता है।
गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो पारंपरिक वेशभूषा में भगवान की झांकियां सजाकर निकले थे। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रास्ते में खड़े होकर फूलों की वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया।
इस शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सैना और उनकी टीम ने भी फूल बरसाकर इस भाईचारे के जश्न में हिस्सा लिया। पूरे माहौल में खुशी और सौहार्द का रंग घुला हुआ था, जहां हर कोई मुस्कुराते चेहरे के साथ एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दे रहा था।
https://royalbulletin.in/a-young-man-was-shot-dead-in-baghpat-in-the-midst-of-holi-fun/310035
मुरादाबाद की इस अनूठी पहल ने समाज में आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया, जिसे देख स्थानीय लोग और प्रशासन ने भी प्रसन्नता जाहिर की। इस तरह मुरादाबाद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि यहां गंगा-जमुनी तहजीब आज भी जीवंत है।