नयी दिल्ली- सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल आगामी 24 मई से एक वर्ष के लिए और बढा दिया है।
केन्द्रीय कार्मिक , जन शिकायत और प्रशिक्षण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल 24 मई से एक वर्ष के लिए बढाने को मंजूरी दे दी है। श्री सूद भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं।
सीमा पार से शहरी इलाकों में गोलाबारी,15 निर्दोषों की मौत, 60 घायल, भारतीय सेना का जवान भी शहीद
उल्लेखनीय है कि श्री सूद का कार्यकाल 24 मई को समाप्त होने वाला था और उनकी जगह नये निदेशक का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले ही बैठक हुई थी। इस बैठक में चयन समिति के सदस्यों में शामिल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने भी हिस्सा लिया था।
मुज़फ्फरनगर के नए SSP संजय कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, फ्लैग मार्च कर दिया सख्त संदेश
समझा जाता है कि इस बैठक में नये निदेशक के नाम पर सहमति नहीं बन सकी इसीलिए श्री सूद का कार्यकाल बढाया गया है।